नागरिक सुरक्षा कोर की डिवीज़न बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 31/05/2019 को नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक सरस्वती बालिका विद्या मंदिर,गोविन्द नगर,कानपुर में (ए. डी. सी.)विमलेश यादव गोविन्द नगर,कानपुर ने की तथा संचालन पोस्ट वार्डेन राजेश कुमार निगम प्रखंड -२,ने किया।जिसमें सुरक्षा के उपाय,भर्ती करने की जानकारियां, डयूटी करने एवं सामाजिक कार्यकर्ता को भी जानकारियों प्रधान की डिविजनल वार्डेन वेद गुप्ता जी ने कुछ वार्डनों को प्रमाण पत्र भी बाटे तथा बैठक का समापन किया।बैठक में पोस्ट वार्डेन अजय द्विवेदी,A C O गुलशन जी राजीव अग्रवाल,लक्मी कांत,ओम प्रकाश,अनूप सोनी,सुनील सिंह,श्याम देवी,सुनीता,रहना,इंदु कश्यप,अमिततिवारी,राज कुमार,नीतू सिंह,जया सिंह,अजय कुमार पूरी,सुशील नंदा, आदि वार्डन बैठक में उपस्थिति हुऐ।