डंेगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का किया वितरण

कानपुर नगर, इण्डियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा जेके कैंसर इन्स्टीटयूट में मरीजो को डेंगू से बचाव हेतु मच्छरदान का वितरण किया गया। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष आरके सफ्फड
डा0 अंगद सिंह, जेके कैंसर संस्थान के निदेषक डा0 एमपी मिश्र, डा0 निरूपमा दीक्षित ने मरीजो को मच्छरदानी का वितरण किया। इस अवसर पर आरके सफफड ने कहा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग सभी को करना चाहिये, सोसायटी संस्थान के सभी मरीजोंु को मच्छरदानी उपलब्ध
कराने का प्रयास कर रही है। डा0 अंगद सिंह ने कहा केैंसर संस्थान की स्वच्छता प्रशंसनीय है। रेडक्रास सोसायटी दूसरे और स्वास्थ्य संस्थानो को कैंसर संस्थान की स्वच्छता व्यवस्था से सीखने का आवाहन करती है।