एशिया के सबसे बड़े जुलूस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

 

कानपुर शहर का तारीखी जुलूस ए मोहम्मदी जो तकरीबन एक सौ सात साल पुराना जुलूस है। जिसे एशिया का सबसे बड़ा जुलूस भी कहा जाता है। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इसमें तकरीबन 3 लाख से ज्यादा पैगम्बर के इस्लाम के चाहने वाले अकीदतमंद शामिल होते है। जुलूस कानपुर के परेड से शुरुआत होती है। और शाम 7 बजे तक ये फूलबाग मैदान में खत्म होता है। जुलूस जमीयत उलेमा की कयादत में निकाला जाता है। जिला प्रशासन की मुस्तैदी की बात की जाए तो इसमें मौजूद पुलिस  के साथ आर ए एफ, पी ए सी की तैनाती भी की गई है। जुलूस को जिला प्रशासन के अधिकारी व जमियत उलमा यूपी अध्य्क्ष ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह जुलूस शांति और अमन चैन का प्रतीक माना जाता है। वहीं मीडिया से बात करते हुए। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शहर की जनता से यह अपील करते हुए कहा कि, जिस तरह से कल ऐतिहासिक फैसले के समय सभी ने संयम दिखाते हुए। अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया था। ठीक उसी तरह से आज भी उसी तरह का परिचय दें। ताकि किसी भी तरह से जुलूस में आये हुए लोगो को कोई समस्या न हो।